Net

जाल

line

Padma Sachdev (पद्मा सचदेव)


सुनो
सुनो तो सही
मेरे आसपास बँधा हुआ ये जाल मत तोड़ो
मैंने सारी उम्र इसमें से निकलने का यत्न किया है
इससे बँधा हुआ काँटा-काँटा मेरा परिचित है
पर ये सारे हीं काँटे मरते देखते-देखते उगे हैं
रात को सोने से पहले
मैं इनके बालों को हाथो से सहलाकर सोयी थी
और सुबह उठते हीं
इनके वो मुँह तीखे हो गये हैं
तो दोष किसका है दोस्त!

सुनो,
मिन्नत करती हूँ सुनो तो सही
मुझे फूलों की ज़रूरत नहीं है
उनके रंगों को देखकर जो ख़ुश होती
वो नज़र नहीं रही
इस जाल की ख़ुशबू मेरी साँसों में बंध गयी है
मैं फूलों को लेकर क्या करूँगी

सुनो,
मैं तुम्हारी मिन्नत करती हूँ
सुनो, मेरा जाल मत काटो
मुझे परबस रहने दो
मुझे इस जाल के भीतर
बड़ा चैन मिलता है मित्तर!

इसमें से निकलने के जितने हीले
मुझे इसके बीच रहकर सूझते हैं
इसके बाहर वो कहाँ
उम्र की यह कठिन बेला
मुझे काटने दो इस जाल के भीतर दबकर
चलो, अब दूर हो जाओ
जाल के काँटों के बहुत-से मुँह
मेरे कलेजे में खुभे हुए हैं
जाल काटते हीं अगर ये मुझमें टूट गये
तो मत पूछो क्या होगा
बुजुर्ग कहते हैं—
टूटे हुए काँटों का बड़ा दर्द होता है.


Net

line

Abigail Tuscano


Listen, do listen,
don’t break this net tied around me.
My whole life, I have tried to get out of it.
I’m familiar with the thorns bound to it,
but all of these thorns have grown witnessing death.
Before sleeping at night,
I laid down with a hand caressing their hair.
And when I wake up in the morning,
that mouth of theirs has become sharp.
So who’s to blame, my friend!

Listen, 
I beg of you, do listen.
I don’t have any need for flowers.
She who used to become content upon seeing their color,
her gaze didn’t remain.
The scent of this net has been bound in my very breath.
What will I do with flowers?

Listen,
I’m begging you.
Listen, don’t cut my net.
Just leave me be.
I find great comfort
within this net, my friend!

As much as as you shake to get out of it,
I understand through living within it.
Where are they outside, 
the hard times of this age?
Let me bite this net, buried inside.
Come on, distance yourself.
The many-mouths of the net’s teeth
are doing well in my liver.
If, while biting the net, they break within me, 
then don’t ask what will happen.
The elders say—
Broken thorns cause ample pain.